प्यार हुआ चुपके से ( 5 )
†††
जब लड़की की आंखें खुली तो उसकी आंखें खुली की खुली रह गई। सामने खड़ा हुआ लड़का उसे ही घुरे जा रहा था। अपनी जगह से उठते हुए उसने आयान को खुद से दूर किया क्योंकि उन दोनों में मात्र एक फीट की ही दूरी थी। वह अपनी हथेली से उसे पीछे धकेलती हुए बोली। "आखिर तुम करना क्या चाहते थे.....?" उसने अजीब सा मुंह बनाते हुए पूछा।
"क्या मतलब.....?" लड़के ने पूछा।
"मतलब इस तरह से मुझे घूर क्यों रहे थे......"अयान कुछ कह पाता उस से पहले ही वह बोल पड़ी। "अब ये मत कहना कि तुम मुझे नही देख रहे थे क्योंकि तुम मेरे जितने नजदीक थे उस से ये ही पता चलता है कि......." उसकी बात पूरी भी नही हुई थी कि अयान बीच में ही बोल पड़ा। "तुम जैसा सोच रही हो, वैसा कुछ भी नही है...." अयान ने खुद पर काबू पाते हुए कहा।
"मैने क्या सोचा.....और नहीं मैने अभी तक इस बारे में कुछ बोला ही नही.....तुम खुद ही अंदाजे लगाए जा रहे हो...... ऐसा कुछ नही है से मतलब चोर की दाढ़ी में तिनका.....तभी तो तुमने बोला कि ऐसा नहीं है मतलब तुम मुझे ही घूर रहे थे।" लड़की ने एक ही सांस में सारी बातें कह डाली।
"तुम जैसा सोच रही हो वैसा भी कुछ नही है........" वह कुछ देर के लिए रुका और फिर आगे बोला। "वो क्या है कि तुम इस तरह से किसी के घर के बाहर बैठ कर सो जाओंगी। अब खुद सोचो अगर मेरी जगह कोई ओर भी होता या फिर तुम खुद होती तो यह देखकर यही सोचती ना शायद ये लड़की पी कर यहां सो गई है ....नही..... किसी शरीफ लड़के को परेशान करने के लिए यहां पर आई है या फिर ये घर से भागी हुई है या फिर........अयान की बात पूरी भी नही हुई थी कि वह गुस्से से दनदनाते हुए बोली। "क्या मतलब है तुम्हारा...?कितनी देर से या फिर या फिर......... तुमने मुझे समझ क्या रखा है मैं घर छोड़कर भागी हुई हूं और पी कर लड़के छेड़ती हूं......जैसी दृष्टि वैसी सृष्टि...."
अयान मन ही मन ही बोला। "पूरी बात तो सुन लेती!" और फिर उसके मुंह से खुद ब खुद एक निकल पड़ा "क्या....?"
वह अजीब सा मुंह बनाते हुए बोली। "क्या क्या.... सृष्टि और दृष्टि दो जुड़वा बहनें नही है ये बस एक कहावत है। जिसका मतलब होता है इंसान दूसरों को वैसा ही समझता है जैसा वह खुद होता है....." इतना कहकर वह अपनी शर्ट की बाजू ऊपर चढ़ाने लगी।
"तुम्हारा मतलब है कि मैं ये बुरे काम करता हूं...."अयान ने उसे घूरते हुए पुछा।
"ऐसा मैने कब कहा..... " उसने यह बात अपने दोनों हाथ कंधे के पास लाकर फैलाते हुए कही और फिर आगे बोली। "एक मिनट रुको....."
"मै कही नही भाग रहा जो तुम बोल रही हो एक मिनट रुको...."अयान ने अजीब से तरीके से जवाब दिया।
"मै खुद को बोल रही हूं एक मिनट रुको..." वह कुछ सोचते हुए आगे बोली। "तुम मुझे मुद्दे से भटका रहे हो।"
"कौन सा मुद्दा...?" अयान ने कुछ सोचते हुए पूछा।
"यही कि तुम मुझे इतने बुरे तरीके से क्यों घूर रहे थे....?" उसने अपने लहजे को गंभीर करते हुए पूछा।
"तुमने भी मुझे मेरी बात से भटकाया है.... कि तुम इस तरह से दूसरों के घर के बाहर क्या कर रही हो...."अयान ने उस पर पलटवार किया।
वह कुछ सोचते हुए बोली। "दूसरों का घर .... क्या मतलब है तुम्हारा ये मेरे बीएफ का घर है..?" उसने बड़ी चतुराई से झूठ बोल दिया।
"तुम्हारे बीएफ का घर है.?" अयान ने अपने आंखे गोल गोल करते हुए पूछा।
"हां...." उसने जवाब दिया।
इतना सुनकर मन ही मन सोचने लगा। "अब तक तो लड़कियां परपोज ही करती थी ये डायरेक्ट जीएफ ही बन गई। ये कोई प्रैंक तो नही ना.........कोई ना मैं इसे संभाल लूंगा......"
"तुम कह रही हो ये तुम्हारे बीएफ का घर है..." इतना कहने के बाद वह उसके बैग्स की तरफ देखते हुए अजीब सा मुंह बनाते हुए बोला। "उसके बाद भी तुम इस तरह से घर के बाहर पड़ी हुई हो..... क्यों...?"
इतना सुनकर वह कुछ सोचने लगी "अगर मैने इसे ये बोल दिया की मै आज ही आई तो फिर ये पूछेगा कि उसे मेरे यहां आने का पता नही और फिर सो सवाल ओर......."
"क्या हुआ...? कहानी ख़त्म हो गई?"अयान ने अपनी हंसी को छिपाते हुए कहा।
"नही....!वो क्या है कि अपनी पर्सनल बातें किसी अनजान को नहीं बतानी चाहिए...!" लड़की ने इधर उधर देखते हुए कहा।
"ऐसा क्या हुआ....कही तुम्हारे बीएफ का कही ओर चक्कर तो नही चल रहा....."अयान ने बातों में इंटरस्ट दिखाते हुए पुछा।
"नही.....मेरा बीएफ ऐसा नही है। वो क्या है कि हम दोनों की लड़ाई हो गई थी और उसने मुझे घर से बाहर निकाल दिया....." वह रोनी सी शक्ल बनाते हुए बोली।
अयान मन ही मन सोचने लगा। "लड़ाई हुई थी पर विशु के साथ......." और फिर आगे बोला। "कितना बुरा बीएफ है तुम्हारा.....इतनी प्यारी और सुंदर सी लड़की को घर से बाहर निकाल दिया.......।"अयान बेचारा सा मुंह बनाते हुए बोला।
"ऐसा कुछ नही है मेरा बीएफ बहुत अच्छा है....." उस ने लगभग चिल्लाते हुए कहा।
"तभी तो तुम्हें घर से बाहर निकाल दिया....." अयान ने हंसते हुए कहा।
"क्या मतलब......" उसने घूरते हुए पूछा। उसे देखकर ऐसा लग रहा था मानो उसे कच्चा चबा जाएगी।
वें दोनों आगे लड़ पाते उस से पहले ही अयान की नजर वहां पर अपने हाथ में कुछ पॉलिथीन लिए हुए एक लड़के पर पड़। उस लड़के की तरफ़ इशारा करते हुए अयान ने पूछा। "ये है तुम्हारा बीएफ.....?"
"नही......" उसने सपाट से लहजे में जवाब दिया।
"और कौन है..?" ने पूछा।
"अपने काम से काम रखो मिस्टर अजनबी......?" उसने एटिट्यूड में जवाब दिया।
"पहली बात तो जब इतनी बात बताई,अजनबी हूं तब ये बात नही सोची.... और दूसरी बात तुम्हारा शायद एक साथ दो दो लड़कों के साथ चक्कर चल रहा है....."अयान ने उस से भी दूगने एटिट्यूड के साथ जवाब दिया। इसके अलावा उसे मन ही मन बुरा भी लग रहा था क्योंकि वो सोच रहा था काश ये लड़की सिंगल हो पर उसके तो पहले से ही एक बीएफ है जो फिलहाल उसके सामने से आ रहा था।
"मिस्टर तुम खुद को समझते क्या हो..... ऐसे ही किसी के कैरेक्टर के बारे में कुछ भी कह दोगे....?" उसने उसे घूरते हुए पूछा।
"ऐसे कैसे कहा मैने.....तुम ही इस लड़के के बारे में पूछने पर भड़क उठी। तुमने ही ऐसा रिएक्ट किया है जो किसी को भी शक करा सकता है मिस....." ये बात कहते हुए अयान अजीब सी तरह मुस्कुरा दिया जिसे देखकर लड़की को ओर भी ज्यादा गुस्सा आ गया।
"ये मेरा बेस्ट फ्रेंड है......" उसने खुद पर काबू पाते हुए जवाब दिया।
अयान बीच में ही बोल पड़ा। "अब समझ आया......"
"क्या समझ आया......" उसने अपनी एक भौंह किसी जासूस की तरह चढ़ाते हुए पूछा।
"तुम्हारे बीएफ ने तुम्हें घर से बाहर क्यों निकाला है...." आयान ने अपने चेहरे पर इस तरह के भाव दिए मानो उसने न जाने कितनी बड़ी बात पता कर ली है।
"क्यों....?" उसने अपने चेहरे पर दुःख का भाव लाते हुए पूछा।
"तुम्हारे इस बेस्ट फ्रेंड की वजह से.....किसी भी लड़के को अपनी जीएफ के मेल बेस्ट फ्रैंड से सबसे ज्यादा प्रॉब्लम होती है.......!" अयान ने अपने ज्ञान का बखान करते हुए कहा।
वह कुछ बोल पाती उस से पहले ही उसका बेस्ट फ्रैंड वहां पर आ गया और आते ही बोला।"तुम लोग यहां पर क्या बातें कर रहे हो ?"
अयान बोलने ही वाला था कि वह उसके बोलने से पहले ही बोल पड़ी। "कुछ भी नही......" लड़की का बेस्ट फ्रेंड आगे कुछ पूछ पाता उस से पहले ही घर से अंदर से निकल कर विशालाक्षी बाहर आ गई और उसने आते ही उस लड़के को गले से लगा लिया। विशालाक्षी की इस हरकत को देखकर अयान हैरान रह गया और उसे उस लड़के से दूर करते हुए बोला। "ये तुम्हारा बीएफ है?? पर तुमने मुझे इस के बारे में क्यों नहीं बताया...."
अयान की इस हरकत की वजह से विशालाक्षी उसे घूरने लगी। "क्या मतलब.....?" वह वहां पर मौजुद उन दोनों को यह भी नही पता चलने दे सकती थी कि उन दोनों बहन भाई की लड़ाई हो रखी है इसलिए बात को ज्यादा ना बढ़ाते हुए विशालाक्षी को सच बोलना सही लगा। "ये मेरी हॉस्टल की बेस्ट फ्रेंड है....."
"ये...." अयान ने लड़की की तरफ अंगुली करते हुए कहा।
"नही....."विशालाक्षी ने कहा।
"और...यहां पर बस ये ही एक लड़की है।" अयान ने कन्फ्यूज होते हुए पूछा।
"नही ये... " विशालाक्षी ने लड़के की तरफ इशारा करते हुए कहा।
"पर तुम तो गर्ल्स हॉस्टल में थी......"अयान ने कुछ सोचते हुए पूछा।
"हां....." विशालाक्षी ने इतना सा ही जवाब दिया।
"फिर ये लड़का......"अयान ने अपनी बैचेनी को छिपाते हुए पूछा।
"कौन लड़का.....?" विशालाक्षी इतना कहकर इधर उधर देखने लगी।
"जिसको तुमने गले लगाया....."अयान ने अपने सामने खड़े हुए लड़के को घूरते हुए जवाब दिया।
अयान की इतनी बात सुनकर सभी हँसने लगे। उन्हें इस तरह से हंसता हुआ देख आयान उन्हें अजीब तरीके से घूरने लगा।
"ये लड़की है।" विशालाक्षी ने जवाब दिया।
"सच में....." अयान ने शॉक्ड होते हुए पूछा और फिर आगे बोला। "और ये दूसरी लड़की......"
"ये मेरी दोस्त है...." और फिर अयान की तरफ हाथ बढ़ाते हुए बोली। "बाय द वे मेरा नाम शिवांशिका शुक्ला , प्यार से लोग मुझे शिवी या शिव कहते है....." शिवी ने अयान के साथ फ्रैंडली होते हुए बात की शुरुवात की और अपना हाथ उसकी तरफ बढ़ा दिया।
"मेरा......" वह आगे कुछ कह पाता शिवी उस से पहले ही बोल पड़ी।"तुम्हारा नाम अयान सिंह है....मुझे पता है।" इतना कहते ही दोनों ने हाथ मिला लिया।
उन सभी को बातें करता हुआ देख विशालाक्षी बीच में बोल पड़ी।"शिवी सड़क पर ही ढेरा डालने का इरादा है ?"
"नही....।" इतना कहती ही शिवी और विशालाक्षी दोनों घर के अंदर चली गई।
ये सब जानकर आशी की आंखे फटी की फटी रह गई और उसका मुंह अभी तक खुला हुआ था। आयान उसका मुंह बंद करते हुए बोला। "मेरी जीएफ घर के अंदर चलो......।" इतना कहते ही अयान हंसने लगा।
"कौन जीएफ.....?" आशी ने उसे घूरते हुए पुछा।
"तुम.....और कौन ?" इतना कहकर अयान बीच में रुका और फिर आगे बोला। "अब ये मत कहना कि मै तुम्हारा बीएफ नही। कुछ देर पहले तुमने ही कहा था कि ये घर तुम्हारे बीएफ का है......।"
"तो......" आशी ने उस से नज़रे बचाते हुए कहा।
"तो क्या यहां मेरे अलावा कोई ओर लड़का नहीं रहता.....मतलब ये मेरा घर है मिस....।" अयान ने उसकी टांग खिंचाई करते हुए कहा।
"मुझे नहीं पता था ये तुम्हारा घर है......।" आशी ने मासूम बनते हुए कहा।
"अब कह दिया है तो भुगतना तो पड़ेगा ही.......।" अयान ने मजा लेते हुए कहा।
"तुम और मेरे बीएफ...कभी भी नही....." आशी तेवर दिखाते हुए बोली। उसके इस तेवर को देखकर अयान को गुस्सा आ गया। "मुझे भी तुम्हें अपनी जीएफ बनाने का कोई शौक नहीं है.......मै बस मजाक कर रहा था और वैसे भी इसकी शुरूवात तुमने की थी मैंने नही.....।"
"मुझे नहीं पता था कि ये तुम्हारा घर है.....क्योंकि तुम मेरे पीछे नहीं सामने खड़े हुए थे।" आशी ने उस से बचते हुए कहा क्योंकि अब आशी उस से आगे कोई बात नही करना चाहती थीं। पर वे दोनों एक दूसरे को आराम से छोड़ने को तैयार भी नही थे। उन दोनों के चेहरे के भाव तो कुछ ओर थे और उनके अंदर के भाव कुछ ओर। इसी के साथ उन दोनों ने अपनी लड़ाई जारी रखी।
"तो ऐसे ही किसी को बीएफ बता दोगी?"
"मै किसी को बीएफ नही बताती.....।"
"मुझे बताया तो है.....।"
"वो भी गलती से......।"
"ऐसे कैसे गलती हो गई .....कही तुम मुझ पर नजर तो नही रख रही थी.....।"
"बस करो.....कितना नौटंकी करते हो...।"
"तुमसे कम......और कम से कम किसी को ऐसे जीएफ नही बताता.......।"
"मैने तुमसे बचने के लिए बोल दिया.....मुझे क्या पता था तुम ही इस घर के ओनर निकलोंगे.....।"
"मुझे से बचने के लिए क्या मतलब.....मै कौन सा तुम्हारा किडनैप कर लेता..."
"क्या पता........?"
"क्या मतलब....?"
"मतलब कुछ नही.....मुझे फालतू के सवाल जवाब नही करने थे तो बस बोल दिया।"
"तुम्हें तो मैं......।"
"क्या....?"
"कुछ नही.....।"
इतना कहने के बाद अयान वहां से अंदर चला गया। उसके अंदर जाने के कुछ देर बाद आशी भी अंदर चली गई और मन ही मन सोचने लगी। "इस इंसान के साथ रहना पड़ेगा.......नही मै नही रहने वाली........"
†††
आगे क्या होगा........ जानिए अगले भाग में........
आँचल सोनी 'हिया'
25-Aug-2022 12:50 AM
Achha likha hai aapne 🌺🙏
Reply
Alfia alima
24-Aug-2022 09:51 PM
Bahut sundar rachna
Reply
𝐆𝐞𝐞𝐭𝐚 𝐠𝐞𝐞𝐭 gт
24-Aug-2022 09:46 PM
😂😂हद है दोनों के दोनों। बिचारी विशालाक्षी और शिवि। दोनो को कितना झेलना पड़ा इन नकली bf gf को।😂 अब दो कहानियां एक साथ जुड़ेगी और चुपके से प्यार भी होगा। पर कैसे? वो देखते है।
Reply